सीरिया: रासायनिक हमले की जांच में मिले सबूतों को प्रयोगशाला भेजेगा यूएन

सीरिया: रासायनिक हमले की जांच में मिले सबूतों को प्रयोगशाला भेजेगा यूएन

सीरिया: रासायनिक हमले की जांच में मिले सबूतों को प्रयोगशाला भेजेगा यूएनसंयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के प्रवक्ता के मुताबिक, सीरिया में रासायनिक हथियारों की जांच के लिए गठित संयुक्त राष्ट्र जांच दल द्वारा एकत्र साक्ष्य आज प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा। संयुक्त राष्ट्र जांच दल के प्रमुख डा. अके सेल्सट्रॉम और बान के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद मार्टिन नेसिर्की ने कहा, इस पूरी प्रक्रिया में ‘रासायनिक हथियारों के निषेध के लिए संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) की ओर से मान्यताप्राप्त सत्यापन के स्थापित मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

नेसिर्की ने कहा, बान ने सेल्सटॉम से ‘सटीक विश्लेषण के लिए आवश्यक वैज्ञानिक समयसीमा को जोखिम में डाले बिना’ मिशन के नमूनों की जांच में तेजी लाने और अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन दोनों लोगों ने आगे के विश्लेषण में और तेजी लाने पर चर्चा की। उन्होंने ने एक बार फिर दोहराया कि संयुक्त राष्ट्र मिशन जमीनी स्तर पर इक्ट्ठा किए गए साक्ष्यों के आधार पर रासायनिक हथियारों के उपयोग के तथ्यों को निष्पक्ष एवं विश्वसनीय ढंग से स्थापित करने में विशेष रूप से सक्षम है।

सीरिया में विपक्षी समूह और पश्चिमी देशों का आरोप है कि राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना ने 21 अगस्त को दमिश्क के बाहरी इलाकों में रासायनिक हमला किया। हालांकि असद सरकार इन आरोपों से इनकार करती है। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि सीरिया में रासायनिक हमले वाली जगह से एकत्र रक्त एवं बालों के नमूनों से ‘सरीन गैस’ की निशानी मिली है। उन्होंने इस घातक हथियार का कथित रूप से इस्तेमाल करने वाले असद सरकार के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए जोर दिया।

इस बीच, रासायनिक हमले की जांच प्रक्रिया के लिए बान द्वारा तय किए गए दिशा निर्देशों और ओपीसीडब्ल्यू द्वारा सत्यापन के स्थापित मानकों के मुताबिक सीरिया सरकार के दो अधिकारी संयुक्त राष्ट्र की जांच प्रक्रिया का अवलोकन कर रहे हैं। नमूनों की जांच पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट बान को दी जाएगी, जो सुरक्षा परिषद और सभी सदस्य देशों के साथ इसके नतीजे साझा करेंगे। बान संयुक्त राष्ट्र के पांच स्थाई सदस्यों चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के साथ करीबी संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने आज फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंट फैबियस के साथ बातचीत की है। महासचिव के प्रवक्ता ने कहा, बान आने वाले दिनों में, संभवत: कल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दस अस्थाई सदस्यों को ताजा घटनाक्रम से अवगत कराएंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 2, 2013, 15:43

comments powered by Disqus