Last Updated: Sunday, September 23, 2012, 18:23

एतमा : सीरिया में विद्रोहियों के संगठन ‘फ्री सीरियन आर्मी’ ने रविवार को कहा कि अब देश के ज्यादातर क्षेत्रों पर उनका नियंत्रण हो गया है।
एक दिन पहले ही ‘फ्री सीरियन आर्मी’ ने घोषणा की थी कि उसने अपना कमान केंद्र तुर्की से हटाकर सीरिया में स्थापित कर लिया है।
एक बयान के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की-मून और संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के शांति दूत लखदर ब्राहिमि ने शनिवार को सीरिया के बारे में बातचीत की जिसमें वह सहमत हुए कि अशांति धीरे-धीरे बढ़ रही है और यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा बनती जा रही है।
राष्ट्रपति बशर-अल-असद और विद्रोहियों के साथ पहले चरण की वार्ता के बारे में ब्राहिमि कल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् को बताएंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 23, 2012, 18:23