Last Updated: Friday, April 13, 2012, 16:32
दमिश्क : सीरिया में विपक्षी दलों ने बड़े प्रदर्शनों के आयोजन का आह्वान किया है, जिससे सेना और बागियों के बीच युद्ध विराम समाप्त होने की आशंका बढ़ गई है।
बागियों के खिलाफ 13 महीने से चल रहे अभियान को समाप्त करने के लिए लागू किए गए युद्ध विराम का आज दूसरा दिन है। फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी का कहना है कि उन्हें युद्ध विराम के टिके रहने का भरोसा नहीं है। उन्होंने राष्ट्रपति बशर अल असद की संजीदगी पर सवाल उठाया और हालात की जानकारी के लिए प्रेक्षक नियुक्त किए जाने की अपील की।
मानव अधिकारों के लिए सीरियाई प्रेक्षकों ने शुक्रवार को सेना और बागियों के बीच खरबत अल जोज में संघर्ष की सूचना दी। यह इलाका तुर्की के साथ उत्तरी सीमा पर स्थित है। सेना द्वारा इलाके में सैनिकों और टैंकों की तैनाती के बाद यह टकराव हुआ। ब्रिटेन स्थित इस पर्यवेक्षक संगठन के अनुसार, गुरुवार की हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 22:02