Last Updated: Friday, October 19, 2012, 08:55

मारेत अल नुमान (सीरिया) : सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले नगर मारेत अल नुमान में शुक्रवार को हुए हवाई हमलों में कम से कम 44 लोगों की जान गई। बचावकर्मियों ने यह जानकारी दी है।
एक बचावकर्मी ने बताया, हमें मलबे से 44 शव मिले हैं। उसने बताया कि वायुसेना के बमों ने दो आवासीय इमारतों और एक मस्जिद को ध्वस्त कर दिया जहां महिलाओं और बच्चों ने शरण ले रखी थी।
अस्थायी अस्पताल में एक पत्रकार ने सफेद कपड़े में लिपटे 12 शव और प्लास्टिक बैग देखे जिन पर लिखा था ‘शरीर के अंग।’ आज सुबह से मारेत अल नुमान और आसपास के क्षेत्रों में लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 08:55