Last Updated: Friday, April 5, 2013, 20:50

लंदन : उत्तर कोरिया ने ब्रिटेन को आगाह किया है कि बढ़ते मौजूदा तनाव के संदर्भ में किसी तरह का टकराव पैदा होने पर 10 अप्रैल के बाद वह विदेशी दूतावासों को सुरक्षा नहीं दे पायेगा।
ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि प्योंगयोंग ने लंदन को बता दिया है कि 10 अप्रैल के बाद उनकी सरकार दूतावासों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की सुरक्षा का आश्वासन नहीं दे सकती है।
उत्तर कोरिया ने दो मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र अपने पूर्वी तट पर तैनात किए हैं। ब्रिटेन और रूस सहित कई देशों को प्योंगयोंग स्थित उनके दूतावास की सुरक्षा को लेकर एक पत्र मिला है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 20:50