Last Updated: Friday, October 5, 2012, 14:13
नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के तिल्लाचांग अभयारण्य में मिसाइल परीक्षण रेंज बनाने के नौ सेना के प्रस्ताव को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया है कि इससे विलुप्त हो रही पक्षियों की प्रजाति मेगापोड का आशियाना उजड़ सकता है।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि यह मुद्दा पिछले माह राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक में उठा, जिसमें कई गैर-सरकारी सदस्यों ने इस पर चिंता जताई। मैंने गुरुवार को निर्णय लिया कि रेंज अभयारण्य के दायरे में नहीं आना चाहिए। नटराजन ने कहा कि यह बहुत कठिन निर्णय था, क्योंकि रक्षा मंत्रालय पर इस परियोजना को मंजूरी देने के लिए बहुत दबाव था। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 14:13