Last Updated: Monday, November 21, 2011, 03:09
अहमदाबाद : इशरत जहां मामले में एसआईटी की रिपोर्ट आज यानी सोमवार को खुलेगी। मुंबई की लड़की इशरत जहां तथा तीन अन्य की मुठभेड़ में हुई मौत के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने गुजरात हाईकोर्ट को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप कुछ दिन पहले सौंपी।
एसआईटी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि रिपोर्ट में पुलिस मुठभेड़ की प्रकृति पर प्रकाश डाला गया है। अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने 15 जून 2004 को एक मुठभेड़ में कॉलेज जाने वाली 19 वर्षीय इशरत, जावेद शेख उर्फ प्रणेश पिल्लै, अमजद अली राणा तथा जीशान जोहर को मार गिराया था। अपराध शाखा ने दावा किया था कि लश्कर-ए-तैयबा के ये चार सदस्य मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने के मिशन पर आए थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 21, 2011, 08:39