Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 15:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: सेना द्वारा कश्मीर में नेताओं को पैसे देने के मसले पर पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल (रिटार्यड) वीके सिंह ने इस मामले पर सफाई दी है। उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मंत्रियों को दी गई रकम रिश्वत नहीं थी । उन्होंने कहा कि नेताओं को पैसे उनके निजी काम के लिए नहीं दिए गए।
उन्होंने कहा कि यह सारी कवायद युवा अलगाववादियों को अलगाववादियों से बचाने के लिए की गई। सिंह ने एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट को बकवास बताया और कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। सिंह ने कहा कि इस रिपोर्ट के आने से कई ज्लवंत मुद्दे दब गए हैं । जांच का यह भी विषय हो सकता है कि आखिर यह रिपोर्ट इसी वक्त क्यों आई। गौर हो कि वीके.सिंह ने कहा था कि सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के मंत्रियों को राज्य में स्थिरता कायम करने के लिए गुप्त कोष से धन उपलब्ध कराया था।
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को इस मसले पर कहा कि पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वी.के.सिंह को जम्मू एवं कश्मीर के उन मंत्रियों के नाम बताने चाहिए जिन्होंने सेना के गुप्त कोष से धन प्राप्त किया, ताकि मामले की जांच की जा सके। दूसरी तरफ केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह के दावे की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराई जानी चाहिए।
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 14:56