किश्तवाड़ हिंसा और रॉबर्ट वाड्रा मसले पर संसद की कार्यवाही बाधित| Parliament

किश्तवाड़ हिंसा और रॉबर्ट वाड्रा मसले पर संसद की कार्यवाही बाधित

किश्तवाड़ हिंसा और रॉबर्ट वाड्रा मसले पर संसद की कार्यवाही बाधित ज़ी मीडिया ब्यूरो/आलोक कुमार राव

नई दिल्ली : मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की भूमि सौदेबाजी में कथित संलिप्तता के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई भाजपा सदस्य रॉबर्ट वाड्रा को लेकर नारे लगाने लगे। हंगामा बढ़ता देख राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

सदस्यों के आचरण को लेकर सभापति ने कहा ‘नियमावली के प्रत्येक नियम, प्रत्येक आचार का यहां उल्लंघन किया जा रहा है।’ उनके इस कथन पर भाजपा सदस्यों ने आपत्ति जताई तो सभापति ने नाराजगी वाले लहजे में कहा, ‘अगर माननीय सदस्य चाहते हैं कि यह सदन ‘फेडरेशन ऑफ एनार्किस्ट’ (अराजकतावादियों का संघ) बने तो फिर अलग बात है।’ इसके बाद उन्होंने 11 बज कर करीब 4 मिनट पर ही बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

वहीं, लोकसभा में भी किश्तवाड़ हिंसा एवं रॉबर्ट वाड्रा के कथित भूमि सौदे की गूंज सुनाई पड़ी।

भाजपा के सांसद यशवंत सिन्हा ने वाड्रा का नाम लिए बिना कहा कि देश में एक ऐसा रसूखदार व्यक्ति है जिसने कभी कारोबार की पढ़ाई नहीं की लेकिन उसने सैकड़ों करोड़ों रुपए बना लिए हैं।

यशवंत सिन्हा ने जैसे ही वाड्रा पर बयान दिया, कांग्रेस सांसद खड़े हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

सत्र शुरू होने से पहले भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘लोकसभा में हम किश्तवाड़ का मसला और दोनों सदनों में रॉबर्ट वाड्रा भूमि सौदे को उठाएंगे।’

संसद की कार्यवाही आगे यदि बाधित नहीं होती है तो आज खादय् सुरक्षा विधेयक और सूचना का अधिकार अधिनियम में संशोधन पर चर्चा कराई जा सकती है।

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 12:19

comments powered by Disqus