Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 08:23
नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पल्लकड़ में रेल कोच फैक्ट्री स्थापित करने को आज मंजूरी देकर केरल की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया। रेल के डिब्बे बनाने वाली यह फैक्ट्री संयुक्त उद्यम के तहत लगाई जाएगी जो 400 कोच हर साल बनाएगी।
भूमि की लागत को छोड़कर इस फैक्ट्री की स्थापना में 550 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस संयुक्त उद्यम में रेलवे की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत की होगी। यह फैक्ट्री केरल के पल्लकड़ में लगेगी जहां इसके लिए 239 एकड़ भू-क्षेत्र उपलब्ध है। रेलवे इस भूमि को राज्य सरकार से खरीदेगी।
सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इस रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना से रेलवे को यात्री डिब्बों की बढती मांग को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी। पल्लकड़ में अत्याधुनिक अल्युमिनियम के यात्री डिब्बे तैयार किए जाएंगे। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इस संबंध में पिछले सप्ताह रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी से मुलाकत कर इस लंबित प्रस्ताव को शीघ्र अनुमति देने का आग्रह किया था। इस परियोजना पर कार्य 2012-13 में शुरू हो जाएगा और 36 महीने के भीतर उसे पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 13:53