गुरुद्वारा गोलीकांड: सरकार अमेरिका के संपर्क में

गुरुद्वारा गोलीकांड: सरकार अमेरिका के संपर्क में

नई दिल्ली/वाशिंगटन : केंद्र सरकार ने विस्कॉन्सिन में एक गुरुद्वारे में गोलीबारी को `स्तब्धकारी` और `निंदनीय` बताते हुए कहा है कि वह इस मामले में अमेरिकी प्रशासन के लगातार सम्पर्क में है। इस गोलीकांड में छह व्यक्तियों की मौत हो गई है। घटना की खबर प्रसारित होने के साथ ही सामुदायिक संगठनों और राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित अमेरिकी राजनीतिज्ञों की ओर से इसकी निंदा और पीड़ितों से सहानुभूति से सम्बंधित बयान उमड़ पड़े।

विस्कॉन्सिन में ओक क्रीक के मिलवौकी उपनगर में स्थित गुरुद्वारे में गोलीबारी की घटना के चंद घंटे बाद भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा कि स्थिति पर बराबर नजर रखी जा रही है और दूतावास राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सम्पर्क में है। नई दिल्ली में विदेश राज्य मंत्री प्रणीत कौर ने एक टेलीविजन चैनल से कहा कि भारतीय राजदूत निरूपमा राव ने एक विशेष अधिकारी को विस्कॉन्सिन भेजा है।

कौर ने यह भी कहा कि अमेरिका में स्थित गुरुद्वारों और समुदाय के अन्य धार्मिक स्थलों का ख्याल रखा जाना चाहिए। कौर ने कहा कि यह एक बहुत ही स्तब्धकारी और त्रासदीपूर्ण घटना घटी है, जो निंदनीय है। हम अमेरिका सरकार से बराबर सम्पर्क में हैं और हमारी राजदूत निरूपमा राव ने वाशिंगटन से एक विशेष अधिकारी को विस्कॉन्सिन भेजा है तथा शिकागो में महावाणिज्यदूत भी मामले पर नजर रखे हुए हैं।

कौर ने यह भी कहा कि अमेरिका ने घटना की पूर्ण जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका सरकार ने आश्वासन दिया है और हम वहां के कानूनी अधिकारियों के साथ सम्पर्क में हैं। हमें आशा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बीच राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके सम्भावित रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी तथा कई राष्ट्रीय व राजनीतिक नेताओं ने बयान जारी कर इस घटना पर शोक संवेदना प्रकट की है। विस्कॉन्सिन के गवर्नर स्कॉट वॉकर ने बयान में कहा है कि हम हृदय से पीड़ितों व उनके परिजनों के साथ हैं, क्योंकि हम सभी इस तरह बुराई से जूझ रहे हैं, जिसके कारण यह घातक हिंसा सामने आई है।

बयान में कहा गया है कि इसके साथ ही हम इस घटना पर सबसे पहले हरकत में आने वालों के प्रति आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने बहादुरी और निस्वार्थ भाव का परिचय दिया तथा अपनी खुद की सुरक्षा की परवाह न करते हुए हमारे पड़ोसियों व मित्रों की जान बचाई। न्यूयार्क जिले से अमेरिकी कांग्रेस में सात बार सदस्य रह चुके डेमोक्रेट जो क्राउले ने कहा कि मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों व समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उन्होंने कहा कि सिख-अमेरिकी अक्सर असहिष्णुता व घृणा के शिकार होते हैं। आज हम सभी इस त्रासदीपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोकाकुल हैं।

सरकार के प्रतिनिधि जोश जेपनिक ने कहा कि मिलवौकी इलाके के सिख समुदाय के कई सदस्य उनके मतदाता हैं और उन्होंने कहा कि इस हमले से वह बहुत दुखी हैं। सरकारी प्रतिनिधि मार्क होनाडेल ने इस हमले को पागलपन करार दिया। गुरुद्वारा उन्हीं के जिले में स्थित है।

अमेरिका में सिख मानवाधिकारों की सबसे बड़ी संस्था, सिख कोअलिशन ने कहा है कि वह एफबीआई के नागरिक अधिकार डिविजन और व्हाइट हाउस, दोनों के सम्पर्क में है तथा दोनों ने वादा किया है कि वे स्थिति पर बराबर नजर रखने के लिए अपने स्टाफ के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। ज्ञात हो कि एक हमलावर ने विस्कॉन्सिन के ओक क्रीक में स्थित एक गुरुद्वारे में गोलीबार कर छह लोगों को मार डाला। जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 17:39

comments powered by Disqus