तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया टुंडा

तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया टुंडा

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 1997 विस्फोट मामले में लश्कर ए तैयबा के शीर्ष बम विशेषज्ञ अब्दुल करीम टुंडा को आज तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस विस्फोट कांड में एक महिला की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।

टुंडा के खिलाफ यहां दर्ज एक अन्य बम विस्फोट मामले में उनकी पुलिस हिरासत आज समाप्त हो रही थी इसलिए उन्हें मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अमित बंसल के सामने पेश किया गया। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने उससे हिरासत में तीन दिन की पूछताछ की मांग की। पुलिस ने कहा कि 26 अक्तूबर 1997 में यहां बीदन पुरा में एक बम विस्फोट हुआ था जिसमें एक महिला की मौत हुई थी और छानबीन के दौरान जांचकर्ताओं को एक बम मिला था।

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान, कुछ पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया और उन्होंने देश में विभिन्न आतंकी हमलों में उनकी संलिप्तता के बारे में खुलासा किया था। विशेष शाखा ने कहा कि गिरफ्तार दो आरोपी मोहम्मद आमिर खान और मोहम्मद शकील ने 26 अक्तूबर 1997 विस्फोट में अपनी भूमिका के बारे में बताया था और कहा था कि उन्होंने टुंडा से बम बनाने का प्रशिक्षण लिया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 22:16

comments powered by Disqus