नहीं चाहिए IAS अफसर, वापस बुला ले केंद्र : सपा

नहीं चाहिए IAS अफसर, वापस बुला ले केंद्र : सपा

नहीं चाहिए IAS अफसर, वापस बुला ले केंद्र : सपाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली/लखनऊ : दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन पर केंद्र सरकार और समाजवादी पार्टी के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। नागपाल के निलंबन पर सपा अपने पुराने रुख पर अड़ी हुई है और अपने फैसले पर दोबारा विचार करने से इंकार कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि नागपाल का निलंबन ठोस कारणों पर हुआ है और मामले पर दोबारा से विचार करने का सवाल ही नहीं उठता।

उन्होंने कहा, ‘कोई अधिकारी यदि गलती करता है तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए। सरकार के काम करने का यही तरीका है।’
वहीं, अखिलेश के चाचा और राज्यसभा के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, ‘हमारी सरकार पर केंद्र की तरफ से यदि बेवाजिब दबाव जारी रहा तो हमारी सरकार केंद्र सरकार को लिखेगी की वह अपने सभी आईएएस और आईपीएस अफसरों को वापस बुला ले।’

सपा नेताओं की यह कड़ी प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब नागपाल के निलंबन का मसला संसद में उठ सकता है।

इसके पहले, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की निलंबित अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के मामले में नियमों का पालन किया जाएगा। दुर्गा शक्ति निलंबन मामले में सरकार के रुख पर एक मीडियाकर्मी द्वारा पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा, यहां निर्धारित नियम हैं। उनका पालन होगा। हम इस मामले की विस्तृत जानकारी लेने के लिए राज्य सरकार के संपर्क में हैं।

वर्ष 2009 बैच की 28 वर्षीया आईएएस अधिकारी नागपाल का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 29 जुलाई को निलंबन किए जाने के बाद से जनता में रोष देखा जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से नागपाल के लिए न्यायपूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कानून के पालन में तैनात अधिकारियों की सुरक्षा की जरूरत पर बल दिया।

First Published: Monday, August 5, 2013, 14:04

comments powered by Disqus