Last Updated: Monday, September 9, 2013, 15:38

मुजफ्फरनगर: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुजफ्फरनगर की हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बातचीत की। उन्होंने फोन पर बात कर घटना को लेकर शोक जताया और इस संदर्भ में जानकारी ली।
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सेना की तैनाती के बावजूद साम्प्रदायिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में सोमवार को भी हिंसा की कुछ वारदात हुई हैं और शुक्रवार रात शुरू हुए दंगों में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव आर. एम. श्रीवास्तव ने बताया कि दंगों में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है।
निषेधाज्ञा के उल्लंघन के मामले में भाजपा के चार विधायकों तथा कांग्रेस के एक पूर्व सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें भाजपा विधानमंडल दल के नेता हुकुम सिंह, उन्हीं की पार्टी के विधायक सुरेश राणा, भारतेन्दु, संगीत सोम तथा कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक शामिल हैं। शनिवार की रात को शुरू हुई हिंसा में घायल 45 लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हिंसा के मामले में अब तक 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
First Published: Monday, September 9, 2013, 15:38