Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 05:15
नई दिल्ली: लोकपाल बिल पर आंदोलन बीच में ही खत्म कर देने वाले अन्ना हजारे गुरुवार को अपने गांव रालेगण सिद्धि लौट आये। उन्होंने बीती रात बांद्रा के सरकारी गेस्ट हाउस में गुजारी।
मुंबई के एमएमआरडीए मैदान पर लड़ाई अधूरी छोड़कर अन्ना हजारे मंच से उतरे और सीधे बांद्रा पहुंच गए। यहां वो रात को एक सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरे। अन्ना हजारे मंगलवार देर रात अपने गांव रालेगण सिद्धि लौटे। इससे पहले उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थी।
इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी अन्ना के अनशन तोड़ने के फैसले पर खुशी जताई है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इस अनशन की जरूरत नहीं थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 10:45