Last Updated: Sunday, December 11, 2011, 07:27
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इशारे पर लोकपाल रिपोर्ट बनाए जाने का आरोप लगाया है। अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जंतर-मंतर के मंच से लोगों को संबोधित किया।
केजरीवाल ने लोकपाल पर संसद के प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा कि सरकार में प्रधानमंत्री की भी नहीं चलती, केवल पार्टी हाईकमान की चलती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर वादा तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी के इशारे पर संसद की स्थायी समिति ने रिपोर्ट तैयार की और इसमें संशोधन किया।
केजरीवाल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि एक बार चुन जाने के बाद समझ बैठते हैं कि वो इस देश के राजा बन गए हैं। कई सांसद निजी तौर पर हमारे साथ हैं लेकिन पार्टी हाईकमान के फैसले का उनपर दबाव रहता है। इस संस्कृति को हमें तोड़ना होगा।
केजरीवाल ने कहा, 'ममता बनर्जी ने एफडीआई के लिए अच्छा काम किया लेकिन लोकपाल पर क्यों चुप हैं? केंद्रीय संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पाबंदी लगाने की कोशिश की। लेकिन सारी पाबंदियों के बावजूद हजारों लोग अन्ना हजारे के अनशन स्थल पर यहां जमा हुए हैं और देशभर में जुटे हैं।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार ने लोकपाल लाने के मामले में देश के लोगों को धोखा दिया है।
First Published: Sunday, December 11, 2011, 23:50