लोकपाल बिल लटका, कमेटी को मिला और समय

लोकपाल बिल लटका, कमेटी को मिला और समय

नई दिल्ली : भ्रष्टाचार निवारक लोकपाल विधेयक के पारित होने में अब और समय लगेगा। इस मसले पर गठित राज्यसभा की सिलेक्ट कमेटी की मियाद शुक्रवार को बढ़ा दी गई।

यह कमेटी विधेयक को लेकर खड़ी की गई आपत्तियों की जांच कर रही है। कमेटी अब अपनी रिपोर्ट शीतकालीन सत्र में सौंपेगी। सिलेक्ट कमेटी का गठन इस वर्ष मई में बजट सत्र के दौरान उस समय किया गया था, जब लोकसभा में पारित हो जाने के बाद इस विधेयक के प्रारूप पर विपक्ष ने राज्यसभा में आपत्ति खड़े किए थे।

कमेटी को मानसून सत्र के दौरान पिछले सप्ताह रिपोर्ट सौंपनी थी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हंगामे के बीच कमेटी को ध्वनिमत से समय विस्तार दे दिया गया। अब इस रपट को शीतकालीन सत्र के प्रथम सप्ताह के अंतिम दिन सौंपा जाना है।

यह पूछे जाने पर क्या सिलेक्ट कमेटी शीतकालीन सत्र में अपनी रपट सौंप देगी, कमेटी के सदस्य राम गोपाल यादव ने कहा कि मैं ऐसी आशा करता हूं। समय विस्तार मांगे जाने के कारण के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि ढेर सारे काम बाकी रह गए हैं। कई जांच-पड़तान किया जाना अभी बाकी है। कई अन्य लोगों से बातचीत किए जाने की जरूरत है। ज्ञात हो कि संसद का मानसून सत्र सात सितम्बर को समाप्त हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 14:34

comments powered by Disqus