शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर का परीक्षण

शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर का परीक्षण

भुवनेश्वर: भारत शुक्रवार को ओडिशा के एक रक्षा ठिकाने से एक बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर का परीक्षण करने की तैयारियां कर रहा है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। भद्रक जिले के धामरा के नजदीक व्हीलर द्वीप से स्वदेश निर्मित एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया जाएगा, जो बालासोर के चांदीपुर के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से प्रक्षेपित एक मिसाइल को मार गिराएगी।


भारत इस तरह की मिसाइलों का पहले भी कई बार सफल परीक्षण कर चुका है। आतंकवादी हमलों के मद्देनजर भारतीय शहरों को हवाई सुरक्षा मुहैया कराए जाने की दृष्टि से ये परीक्षण किए जा रहे हैं।

परीक्षण के साक्षी बनने के लिए वैज्ञानिक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के प्रमुख व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के वैज्ञानिक सलाहकार वी.के. सारस्वत पहले ही परीक्षण स्थल पर पहुंच गए हैं।

मिसाइल व्हीलर द्वीप से प्रक्षेपित की जाएगी, जो चांदीपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर समुद्र में अपने लक्ष्य को भेदेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 15:20

comments powered by Disqus