Last Updated: Monday, September 30, 2013, 20:48
भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी में एक स्तब्धकारी घटना के तहत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के बेवफा होने के शक में उसका सिर मुंड दिया, उसकी ठुड्डी पर काले मस्से को गर्म कील से निकाल दिया, टूटी ट्यूबलाइट को उसके पेट में भोंक दिया और उसके गुप्तांगों को सिल दिया ।
घटना 23 सितम्बर की है लेकिन यह कल प्रकाश में आयी जब रंजन पांडा (40) को उसकी 31 वर्षीय पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने आज बताया कि रंजन की शादी जसोदा से 2005 में हुई थी और उनका सात वर्ष का एक बेटा है । पांडा ने दहेज की मांग और जसोदा का विवाहेतर संबंध होने के संदेह में उसका उत्पीड़न किया ।
घटना को स्तब्धकारी बताते हुए खांडगिरी थाने के प्रभारी संजीव सतपती ने कहा कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है । सूत्रों ने कहा कि पांडा ने 23 सितम्बर की रात को अपने पत्नी को कथित रूप से नशीला पदार्थ खिला दिया और उसका सिर मुंड दिया । उसके बाद उसने गर्म कील से उसकी ठुड्डी पर काले मस्से को बाहर निकाल दिया और टूटी हुई ट्यूबलाइट से उसके पेट में कई प्रहार किए । उसके गुप्तांग को सिल दिया और उसे निसहाय हालत में छोड़ दिया ।
महिला के परिवार के सदस्यों ने उसे एक अस्पताल में छोड़ दिया जिसके बाद अधिकारियों ने उसके भाई मोहन मिश्र को फोन किया जो उसे दूसरे अस्पताल में ले गए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई । सोदा ने आरोप लगाए कि शनिवार को जब वह खांडगिरी थाने गई तो अधिकारियों ने उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की और उससे बदसलूकी किया । काफी कठिनाई के बाद मैंने शिकायत दर्ज कराई । इसके बाद उन्होंने मामले को महिला थाने भेज दिया । (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 20:48