Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 18:35

गुवाहाटी : भारी बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र एवं उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई और यह खतरे के निशान को पार कर गया है। इसके कारण असम में करीब एक लाख लोग प्रभावित हुए हैं। धेमाजी समेत 10 जिलों में लोग एवं खेती की जमीन प्रभावित हुई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के ऊपरी इलाकों एवं पड़ोसी अरुणाचल प्रदेश के इलाकों में भारी बारिश से ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और जोरहट में नेमातिघाट में यह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी जिया भराली सोनितपुर जिले के एन टी रोड में और धनश्री गोलाघाट जिले के नूमालिगढ़ में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जून के बाद इस मौसम की पहली बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि गोलाघाट जिले में काजिरंगा राष्ट्रीय पार्क के पास नागांव में कुछ जानवर भी मारे गए। धेमाजी, नागांव, गोलाघाट, जोरहट, कामरूप, करीमगंज, लखीमपुर, मोरिगांव, शिबसागर और तिनसुकिया जिले में बारिश से करीब एक लाख लोग प्रभावित हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 6, 2013, 18:35