ओडिशा के सीएम हैं ‘गद्दार’: प्यारीमोहन

ओडिशा के सीएम हैं ‘गद्दार’: प्यारीमोहन


नई दिल्ली : बीजू जनता दल से निलंबित होने के बाद असंतुष्ट नेता और राज्यसभा सदस्य प्यारी मोहन महापात्रा ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को ‘गद्दार’ कहा। मोहंती ने संवाददाताओं से कहा कि पूरी पार्टी मेरी कड़ी मेहनत से बनी और यह आदमी (पटनायक) गद्दार निकल गया। बीजद में असंतोष रोकने के प्रयास के तहत पटनायक ने महापात्र को आज पार्टी से निलंबित कर दिया और अपने दो मंत्रियों को सरकार से बख्रास्त कर दिया।

नौकरशाह से मुख्य रणनीतिकार और पटनायक के सलाहकार बने महापात्र ने कहा कि मैं स्तब्ध हूं लेकिन आश्चर्यचकित नहीं। क्योंकि पटनायक इसके लिए पिछले तीन महीने से योजना बना रहे थे। पंचायत चुनावों में मेरी प्रसिद्धि और राज्य में उपचुनावों से पहले ऐसा किया गया। यह पूछने पर कि क्या वह पार्टी में विभाजन करेंगे तो उन्होंने कहा कि पार्टी को तोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है। पूरी पार्टी मेरे कड़े परिश्रम से बनी है।

मेरे लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनी है। मैं काफी समय से पार्टी चला रहा था। महापात्रा ने कहा कि यह भद्र आदमी गद्दार निकल गया। ओडिशा के लोग यह जानते हैं। उनके आसपास कुछ लोग हैं, जिन्होंने उन्हें चंगुल में ले लिया है और अब वह बुरे रास्ते पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 1, 2012, 21:05

comments powered by Disqus