Last Updated: Thursday, May 9, 2013, 13:22
भुवनेश्वर : देश में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है। तेज धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है। ओडिशा में भी गर्मी के चलते आग बरसने लगी है। राज्य के सम्बलपुर और बलानगीर शहर में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार हो चुका है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव न होने का अनुमान जताया है।
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि बुधवार को पश्चिमी ओडिशा स्थित सम्बलपुर और बलानगीर राज्य के सबसे गर्म शहर रहे, जहां अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ इलाकों में आने वाले दो दिनों में उमस और गर्मी में इजाफा होने का पूर्वानुमान है। उन्होंने बताया कि राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित कई शहरों में अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के मध्य, जबकि तटीय इलाकों में 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 9, 2013, 13:22