Last Updated: Monday, March 11, 2013, 23:32

कन्नूर (केरल) : केरल में गिरफ्तार किए गए जर्मन महिला से बलात्कार के दोषी बिट्टी मोहंती को सोमवार को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस उसे पहले राजस्थान ले जाएगी। सात साल पहले बिट्टी पैरोल तोड़कर राजस्थान से भागा था।
पुलिस ने कहा कि एक विशेष जांच दल (एसआईटी) को जिम्मेदारी दी गयी है कि वह बिट्टी की पहचान स्थापित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा करे । बिट्टी केरल में ‘राघव राजा’ के नाम से रह रहा था। वह एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में नौकरी भी कर रहा था।
पयन्नूर की प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट एस स्मिता ने आज बिट्टी को 10 दिन के लिए केरल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसकी हिरासत मांगी थी । पुलिस सबूत इकट्ठा करने के लिए बिट्टी को अपने साथ राजस्थान, आंध्र प्रदेश और उसके गृह राज्य ओडिशा भी ले जाएगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिट्टी को पहले राजस्थान ले जाया जा सकता है जहां से वह 2006 में पैरोल तोड़कर भागा था। बिट्टी को एक जर्मन महिला से बलात्कार का दोषी पाए जाने पर सात साल की सजा सुनायी गयी थी। बिट्टी को पिछले हफ्ते उत्तर केरल के कन्नूर में गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 23:32