जया और पटनायक ने साझा किया मंच - Zee News हिंदी

जया और पटनायक ने साझा किया मंच



चेन्नई : कुछ क्षेत्रीय क्षत्रपों के एकसाथ आने की चर्चाओं के बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक समारोह में मंच साझा किया, जिस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के प्रशासनिक क्षमताओं की प्रशंसा की।

 

जयललिता ने अपने और पटनायक के बीच बढ़ते संबंधों को प्रतिबिंबित करते हुए कहा कि पटनायक उनके ‘भाई’ जैसे हैं तथा दोनों राज्यों में लागू कई सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं यह दिखाती हैं कि दोनों सरकारें एक जैसे सोचती हैं और हम एक तरह से सोचते हैं। पटनायक की यहां दो दिवसीय यात्रा आगामी राष्ट्रपति चुनाव और कांग्रेस की ओर से प्रस्तावित एनसीटीसी का गैर कांग्रेसी राज्य की सरकारों की ओर से विरोध किए जाने के मद्देनजर महत्वपूर्ण है। पटनायक ने इस दौरान याद किया कि उनके दिवंगत पिता बीजू पटनायक ने जयललिता को एक ‘उत्कृष्ट प्रशासक’ करार दिया था।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 21:31

comments powered by Disqus