तमिलनाडु में भारी बारिश, 10 की मौत - Zee News हिंदी

तमिलनाडु में भारी बारिश, 10 की मौत



कोयम्बटूर : तमिलनाडु के तिरूपुर कस्बे में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ में 10 लोग बह गए। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि छह साल की लड़की सहित तीन शव नोया नदी से बरामद हुए। पूलावारी सुकुमरन नगर क्षेत्र में रविवार को एक दंपति और तीन बच्चे बाढ़ में बह गए थे। उनके शव अब तक बरामद नहीं हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि नोया नदी के बहाव में दो बहनें बह गईं। यह नदी का पानी सांगिलीपल्लम के कई क्षेत्रों में भर गया है।

 

मुख्यमंत्री जयललिता ने बारिश संबंधी घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजा एक लाख से बढ़ाकर दो लाख रूपये कर दिया है। सरकार ने यह भी घोषणा की है कि वह राहत केन्द्रों में रह रहे बाढ़ पीडितों को एक हजार रूपये नकद देगी। इसके अलावा उन्हें खाद्यान्न, कपड़े और मिटटी का तेल दिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 7, 2011, 19:55

comments powered by Disqus