दिल्ली में गर्मी ने दस साल का रिकार्ड तोड़ा

दिल्ली में गर्मी ने दस साल का रिकार्ड तोड़ा

दिल्ली में गर्मी ने दस साल का रिकार्ड तोड़ा नई दिल्ली : देश का विशाल हिस्सा गुरुवार को भी भयंकर गर्मी की चपेट में रहा तथा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का दिन पिछले दस साल में मई में सबसे अधिक गर्म दिन रहा। यहां पारा 45.7 डिग्री तक चला गया जो मई में पिछले दस साल में सर्वाधिक तापमान है।

दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान वर्ष 2003 के बाद से मई में अबतक का सर्वाधिक तापमान है। यहां आज न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री रहा । अधिकतम एवं न्यूनतम आद्र्रता क्रमश: 41 और 18 प्रतिशत रही। भीषण गर्मी पंजाब और हरियाणा में भी कहर ढा रही है जहां अमृतसर में 48 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ हतिहास में सबसे अधिक गर्म दिन रहा। इस क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में पारा सामान्य के उपर रहा।

राजस्थान में भी तापमान बढ़ा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर 48.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान बना रहा। चुरू, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में अधिकतम तापमान क्रमश: 47.3 डिग्री, 46.5 डिग्री, 45.9 डिग्री और 44.4 डिग्री रहा। राज्य की राजधानी जयपुर में परा 43.9 डिग्री तक चढ़ा जबकि अजमेर में यह 42.2 डिग्री तक गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 20:48

comments powered by Disqus