Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 09:23
ज़ी मीडिया ब्यूरोअहमदाबाद : नरोदा पाटिया केस में गुजरात के नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रहीं माया कोडनानी और बाबू पटेल उर्फ बजरंगी समेत 10 दोषियों को फांसी देने की अपील करेगी।
मालूम हो कि अगस्त 2012 में अहमदाबाद के स्पेशल कोर्ट ने माया कोडनानी को 28 साल जेल की सजा सुनाई थी। कोडनानी अहमदाबाद के बाहरी छोर पर बसे नरोदा पाटिया में 2002 के दंगों के दौरान 97 लोगों को मौत के घाट उतारने के दोषी पाई गई थीं। जबकि, बाबू पटेल उर्फ बजरंगी को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोडनानी और बजरंगी नरोदा गाम दंगा केस में भी आरोपी हैं। इस केस में हालांकि फैसला आना अभी बाकी है।
गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार ने अन्य दोषियों की सजा बढ़वाने का भी मन बना लिया है। इसके लिए वह जल्द ही ऐसे 22 दोषियों की सजा 30 साल करवाने के लिए अपील करेगी जिन्हें कोर्ट ने 14 साल की सजा सुनाई हुई है। जिन 29 लोगों को स्पेशल कोर्ट ने बेनिफिट ऑफ डाउट के आधार पर रिहा कर दिया था, उनके खिलाफ भी अपील की जानी है।
इसके लिए गुजरात सरकार को हाईकोर्ट से अनुमति लेनी होगी। सरकार की ओर से वकीलों की जो टीम गुजरात हाईकोर्ट में अपील करेगी, उनमें से एक ने बताया कि इस मामले में अपील करने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है।
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 09:02