Last Updated: Saturday, January 26, 2013, 11:31

भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी सरकार के इस फैसले की घोषणा की कि अगले महीने से गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वालों को एक रुपया प्रति किलो चावल दिया जाएगा। पटनायक ने यहां से 26 किलोमीटर दूर कटक में तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस नई योजना के तहत 58 लाख से ज्यादा परिवारों को खाद्य सुरक्षा मुहैया होगी।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा, `मैं नहीं चाहता कि हमारे राज्य का कोई भी व्यक्ति भूख से मरे। मेरा भूख मुक्त ओडिशा का सपना है। राज्य सरकार ने फरवरी से गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को एक रुपया प्रति किलो चावल देने का निर्णय लिया है।`
उन्होंने कहा कि सभी दलित व जनजातीय छात्रों, अंत्योदय कार्ड धारकों, शारीरिक रूप से विकलांग लोगों और कालाहांडी, बोलानगीर व कोरापुट जिलों के गरीबी रेखा से ऊपर के परिवार इस योजना के तहत शामिल होंगे। वर्तमान में ओडिशा में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों व अन्य विशेष श्रेणी के लोगों को दो रुपया प्रति किलो चावल दिया जाता है।
इस बीच राज्यपाल मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे ने राजधानी भुवनेश्वर में गणतंत्र दिवस की सलामी ली। नक्सलियों के बहिष्कार के बावजूद दक्षिणी व पश्चिमी जिलों मल्कानगिरी, गंजाम, गजपति, रायगाडा व कोरापुट में हजारों लोगों ने गणतंत्र दिवस के आधिकारिक समारोहों में हिस्सा लिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 26, 2013, 11:31