Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 20:29

नई दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि बचाव दलों को बाढ़ पीड़ितों को निकालने में एक और पखवाड़ा लग जायेगा क्योंकि प्रभावित इलाकों की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं।
उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड के कुछ इलाकों में जो चंद लोग फंसे हुए हैं उनकी जान का कोई खतरा नहीं है।’ बहुगुणा ने कहा कि इस आपदा में इतने अधिक लोगों का मारा जाना बेहद त्रासदपूर्ण है। उत्तराखंड में पुनर्निर्माण में लंबा समय लग जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित केदारनाथ धाम प्रभावित हुआ है।
उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि कम से कम अगले दो साल तक केदारनाथ की कोई यात्रा नहीं होगी।
बहुगुणा ने कहा, ‘बाढ़ पीड़ितों को निकालने में बचाव दलों को और 15 दिन लग जायेंगे क्योंकि प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने वाली सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं।’
मृतक संख्या के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ऐसी खबरें हैं कि मलबे में अधिक लोग दबे हो सकते हैं।’ मौसम विभाग से सरकार को पूर्व में चेतावनी मिल जाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमें बादल फटने के बारे में चेतावनी नहीं दी गयी थी।’ इस प्रकार की त्रासदियों से निपटने में सरकार की कम तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार डापलर रडार लगाने के बहुत करीब पहुंच गया था लेकिन विभिन्न मंत्रालयों द्वारा कुछ चिंताएं जतायी गयीं।
मुख्यमंत्री ने बचाव दलों को भेजने में राज्य सरकार की ओर से किये गये किसी भी विलंब से इंकार किया। उन्होंने कहा, ‘आपदा की मात्रा इतनी बडी है कि भारत सरकार के पास भी इतनी शक्ति नहीं है कि वह इस जैसी स्थिति से निबट सके।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 20:29