बर्फ की सफेद चादर में लिपटा शिमला

बर्फ की सफेद चादर में लिपटा शिमला

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला शुक्रवार की सुबह बर्फ की सफेद चादर में लिपटी हुई रही। मौसम के पहले हिमपात ने राजधानी की खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया। मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक राजधानी में हल्का हिमपात हुआ जबकि नजदीक के कुफरी व नारकांडा जैसे क्षेत्रों में मध्यम हिमपात हुआ।

एक और लोकप्रिय पर्यटक स्थल कुल्लू जिले का मनाली भी बर्फ की सफेद चादर में लिपटा रहा। यहां मध्यम हिमपात हुआ। शिमला के व्यवसायिक केंद्र माल रोड, ऐतिहासिक रिज, यूएस क्लब व जाखू पहाड़ियों में हिमपात हुआ जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई। यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर किन्नौर जिले के काल्पा व चम्बा जिले के डलहौजी में भी हिमपात हुआ।

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि लाहौल एवं स्पिती के ऊंचाई वाले इलाकों, कुल्लू, किन्नौर, चम्बा, मंडी, सिरमौर और शिमला जिलों में बुधवार की देर रात मध्यम से लेकर भारी हिमपात हुआ। उन्होंने बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने की वजह से यहां और अधिक बारिश व हिमपात की सम्भावना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 10:38

comments powered by Disqus