बिट्टी मोहंती को आज राजस्थान ले जाया जाएगा

बिट्टी मोहंती को आज राजस्थान ले जाया जाएगा

बिट्टी मोहंती को आज राजस्थान ले जाया जाएगा कन्नूर (केरल)/कटक : केरल में गिरफ्तार किए गए जर्मन महिला से बलात्कार के दोषी बिट्टी मोहंती को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस उसे मंगलवार को पहले राजस्थान ले जाएगी। सात साल पहले बिट्टी पैरोल तोड़कर राजस्थान से भागा था।

पुलिस ने कहा कि एक विशेष जांच दल (एसआईटी) को जिम्मेदारी दी गई है कि वह बिट्टी की पहचान स्थापित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा करे। बिट्टी केरल में ‘राघव राजा’ के नाम से रह रहा था। वह एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में नौकरी भी कर रहा था।

पयन्नूर की प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट एस स्मिता ने आज बिट्टी को 10 दिन के लिए केरल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसकी हिरासत मांगी थी। पुलिस सबूत इकट्ठा करने के लिए बिट्टी को अपने साथ राजस्थान, आंध्र प्रदेश और उसके गृह राज्य ओडिशा भी ले जाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिट्टी को पहले राजस्थान ले जाया जा सकता है जहां से वह 2006 में पैरोल तोड़कर भागा था। बिट्टी को एक जर्मन महिला से बलात्कार का दोषी पाए जाने पर सात साल की सजा सुनाई गई थी। बिट्टी को पिछले हफ्ते उत्तर केरल के कन्नूर में गिरफ्तार किया गया था।

उधर, केरल में गिरफ्तार बैंक अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया है कि वह और कोई नहीं बल्कि राघव राजन है और जर्मनी महिला बलात्कार मामले में दोषी करार दिया गया बिट्टी मोहंती नहीं है, वहीं उसके पित एवं ओड़िशा के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीबी मोहंती लगातार तीसरे दिन मीडिया के सामने नहीं आए। यह बात सामने आने के बाद कि उनका भगोड़ा बेटा बिट्टी गत शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया है, मोहंती ने अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया और वह किसी से भी मुलाकात नहीं कर रहे हैं। गत तीन दिनों से वह विशेष रूप से मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। वर्ष 2006 में 26 वर्षीय जर्मन महिला से बलात्कार करने के मामले में बिट्टी को सात वर्ष की सजा हुई थी।

बिट्टी की दादी के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए मोहंती के आवास पर गए डा. प्रिय मोहन मोहंती नाम के व्यक्ति ने कहा कि वह (बीबी मोहंती) घटनाक्रमों को लेकर बेफिक्र हैं। वह अपने पुत्र के बारे में मीडिया में आने वाली तमाम खबरों को लेकर थोड़ा भी चिंतित नहीं हैं। इस बीच बिट्टी की एक नजदीकी रिश्तेदरार कामिनी पटनायक ने उसका यह कहते हुए बचाव किया कि ‘बिट्टी निर्दोष है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 09:30

comments powered by Disqus