Last Updated: Monday, January 7, 2013, 20:34
पटना : बिहार में बीते चार दिनों से जारी शीतलहर के कारण आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है जबकि रेल और हवाई सेवाएं बाधित हुई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया, रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण राज्य के अधिकतर हिस्सों में मध्यम शीतलहर चल रही है, जबकि दिन के न्यूनतम तापमान में सामान्य से 9 से 10 डिग्री सेल्सियस की कमी के कारण ‘डे कोल्ड’ की स्थिति है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पर बने हुए पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी भारत की ओर खिसकने के कारण बिहार में 1.5 से तीन किलोमीटर तक वाष्प की परत बनी हुई है, जिससे खिली हुई धूप नहीं निकल रही है। सेन ने कहा कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार पांच दिन बाद ही शीतलहर से बिहार के लोगों को कुछ राहत की उम्मीद है।
निदेशक ने बताया कि सोमवार को बिहार में सबसे ठंडा स्थान गया रहा जहां का न्यूनतम तापमान 2.7 दर्ज किया गया। राज्य में कई अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया। जहानाबाद में न्यूनतम तापमान 2.8, छपरा का 4.2, सुपौल का 4.4, बक्सर का 4.2 और नवादा का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। दर्जनों ट्रेने अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चल रही है। पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन 18 फरवरी तक रद्द कर दिया है। पटना हवाई के हवाई यातायात प्रबंधन (एटीएम) विभाग ने बताया कि दोपहर साढे तीन बजे तक एक भी विमान का परिचालन नहीं हो पाया। हवाई अड्डे पर एक भी विमान नहीं उतरा।
ठंड के कारण राजधानी पटना में सभी प्राथमिक स्कूलों को नौ जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं। कड़ाके की ठंड के कारण मुंगेर और आरा में दो स्थानों पर पटरियों में दरार आने के कारण कुछ देर के लिए परिचालन बाधित रहा।
मुंगेर में जमालपुर किउल रेलखंड पर जमालपुर में पोल संख्या 355 पर दो इंच की दरार आ गयी। जमालपुर के स्टेशन प्रबंधक मोहम्मद नसीरुद्दीन ने बताया कि दरार के कारण सुबह आठ बजे से दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। बाद में मरम्मत कर ट्रेन परिचालन शुरू कर दिया गया।
दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि कुल्हड़िया और आरा स्टेशन के बीच पटरी पर ठंड के कारण ‘हेयर लाइन क्रैक’ देखा गया था, जिसे आधे घंटे के अंदर दुरुस्त कर लिया गया। सिंह ने बताया कि इस घटना के कारण 10 से 15 मिनट तक पटना आरा रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 20:34