बीजद में दरार पाटने की कोशिश में पटनायक

बीजद में दरार पाटने की कोशिश में पटनायक

बीजद में दरार पाटने की कोशिश में पटनायकभुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान बीजू जनता दल (बीजद) में आई दरार पाटने के लिए शुक्रवार को नेताओं के साथ बातचीत शुरू की।

बीजद कार्यालय पर एक नेता ने बताया, `उन्होंने अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा शुरू कर दी है। वह छोटे-छोटे समूहों में उनसे मुलाकात कर रहे हैं। आने वाले कुछ समय तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।` पटनायक गुरुवार को ही ब्रिटेन से लौटे हैं। वह निर्धारित अवधि से दो दिन पहले ही स्वदेश लौट आए हैं।

पार्टी में तनाव तब शुरू हुआ जब राज्य सभा सांसद प्यारी मोहन महापात्रा ने मंगलवार को अपने आवास पर बड़ी संख्या में विधायकों से मुलाकातें कीं। उन्होंने खुले तौर पर सरकार की कार्यप्रणाली और फिर पार्टी की भी आलोचना की। इस बैठक में शामिल नहीं हुए विधायकों ने इसे पटनायक को अस्थिर करने की कोशिश के रूप में देखा और महापात्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

महापात्रा एक दशक से भी लम्बे समय से मुख्यमंत्री के सलाहकार हैं। उन्होंने आरोपों को नकारते हुए कहा कि विधायकों ने उनसे मुलाकात इसलिए की क्योंकि वे पार्टी व सरकार की वर्तमान स्थिति और कार्यो से नाखुश थे। पटनायक ने कहा कि वह उनके जाने बाद हुई घटनाओं पर वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ चर्चा के बाद ही सही निर्णय लेंगे।

First Published: Friday, June 1, 2012, 13:51

comments powered by Disqus