मछुआरों पर हमला, ‘अमित्र राष्ट्र’ की हरकत: जया

मछुआरों पर हमला, ‘अमित्र राष्ट्र’ की हरकत: जया

मछुआरों पर हमला, ‘अमित्र राष्ट्र’ की हरकत: जया चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों पर हमला तथा उनका ‘अपहरण’ किए जाने की घटनाओं को ‘अमित्र राष्ट्र’ की करतूत करार देते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह कोलंबो के खिलाफ ‘आक्रामक कूटनीति’ अपनाए।

जया ने बीते तीन अगस्त को श्रीलंकाई नौसेना द्वारा 20 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बताया है कि यह एक और ‘उकसाने वाली घटना’ है।

उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा, ‘मैं तमिलनाडु के उन निर्दोष मछुआरों की पीड़ा के बारे में आप को बार बार लिखती आ रही हूं जो श्रीलंकाई नौसेना के द्वारा उत्पीड़न, अपहरण, हमले तथा भय का सामना करते हैं।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के प्रभावहीन प्रतिक्रिया से श्रीलंकाई नौसेना को भारतीय मछुआरों पर इस तरह के हमले करने का साहस मिलता है।

जया ने सिंह से आग्रह किया है कि वह इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए श्रीलंका के साथ राजनयिक संवाद करने के लिए तत्काल कदम उठाए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 10:57

comments powered by Disqus