ममता बनर्जी के लिए वोट दो, निर्दलीय उम्‍मीदवारों के घर को जलाओ: तृणमूल नेता । `Vote for Mamata Banerjee, burn houses of independent candidates`

ममता बनर्जी के लिए वोट दो, निर्दलीय उम्‍मीदवारों के घर को जलाओ: तृणमूल नेता

ममता बनर्जी के लिए वोट दो, निर्दलीय उम्‍मीदवारों के घर को जलाओ: तृणमूल नेताज़ी मीडिया ब्‍यूरो

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के विवादित बयानों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा वाकये में बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हमले करने के लिए उकसाया है। इस धमकी भरे बयान के बाद राज्‍य में सियासी पारा चढ़ गया है। गौर हो कि राज्‍य में इन दिनों पंचायत चुनाव चल रहे हैं।

बीरभूम जिले के पार्टी अध्‍यक्ष अणुब्रत मंडल ने बोलपुर सब डिवीजन के कसबा गांव में एक चुनावी सभा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई निर्दलीय उम्‍मीदवार धमकी देता है तो उस पर हमले करो यदि पुलिस रोके तो बम फेंको। उन्‍होंने यह भी कहा कि अगर कोई निर्दलीय धमकी दे तो उसके घर को तोड़ दो और जला दो। किसी निर्दलीय उम्‍मीदवार को को वोट मत दो। सिर्फ ममता बनर्जी के लिए वोट दो। अगर प्रशासन निर्दलीय उम्‍मीदवार की मदद करे तो उन पर बम फेंको, यह मैं आपको कहता हूं।
मंडल जिस वक्‍त पार्टी कार्यकर्ताओं से यह बात कह रहे थे, उस समय मंच पर कृषि राज्‍य मंत्री मलय घटक और मत्‍स्‍य पालन मंत्री चंद्रनाथ सिन्‍हा भी मौजूद थे। गौर हो कि मंडल ने बीते 11 जुलाई को भी अपने एक भाषण में कांग्रेस को `भिखाडि़यों की पार्टी` करार दिया था।

एक महीने पहले, उन्‍होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि ग्रामीण चुनावों में सीपीआई (एम), कांग्रेस और अन्‍य को नामांकन करने से रोकें।

First Published: Thursday, July 18, 2013, 13:34

comments powered by Disqus