Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 22:46

पटना : लोकजनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान ने आज कहा कि गुजरात चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत होने पर उससे सबसे अधिक नीतीश कुमार प्रभावित होंगे और इसका असर बिहार में अधिक दिखेगा।
गुजरात के चुनाव का बिहार पर प्रभाव को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर पासवान ने आज यहां कहा ‘‘यदि नरेंद्र मोदी जीत गए तो स्वभाविक है उनका अश्वमेघ का घोडा प्रधानमंत्री के लिए छूटेगा, ऐसे में नीतीश कुमार को यह तय करना होगा कि वे भाजपा के साथ रहेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि मोदी के जीत का प्रभाव अन्य प्रदेशों में कम लेकिन बिहार में अधिक दिखाई देगा।’’ राजधानी पटना के पाटलीपुत्र थाना अंतर्गत इंद्रपुरी कालोनी में कल एक मकान में तीन महिलाओं की हत्या की घटना की जिक्र करते हुए पासवान ने कहा कि लगता है कि प्रदेश में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं।
उन्होंने बिहार में पुलिस एवं प्रशासन के पूरी तरह से पंगु हो जाने का आरोप लगाते हुए दावा किया उनका अपराधियों पर नियंत्रण नहीं रहा। पासवान ने कहा कि स्वयं को महादलित का हितैषी बताने वाले नीतीश सरकार के कार्यकाल में जहरीली शराब से सबसे अधिक इसी समुदाय के लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में जहरीली शराब के पीने से पिछले तीन महीने के दौरान 123 लोगों की जान जा चुकी है।
लोजपा सुप्रीमों ने कहा कि शराब से प्राप्त होने वाले राजस्व के बारे में प्रदेश सरकार का तर्क है कि उक्त राशि से महादलित समुदाय के बच्चों को पोशाक दिया जाता है तो ऐसी राशि किस काम की जो जहरीली शराब पीने के कारण महादलित बच्चों के सिर से उनके पिता का साया छीन लेता हो। उन्होंने प्रदेश में जहरीली शराब के महामारी का रूप लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब राज्य में बच्चों के हाथों में किताबों के स्थान पर शराब की बोतल होगीं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 22:46