मोदी के नाम पर ‘नौटंकी’ कर रहे नीतीश: पासवान

मोदी के नाम पर ‘नौटंकी’ कर रहे नीतीश: पासवान

मोदी के नाम पर ‘नौटंकी’ कर रहे नीतीश: पासवानपटना : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ‘नौटंकी’ करने का आरोप लगाते हुए रविवार को दावा किया कि सात जन्म में भी नीतीश भाजपा का साथ नहीं छोड़ सकते।

लोजपा के बिहार बचाव यात्रा के समापन पर आज पटना में निकाले गए राजभवन मार्च के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पासवान ने नीतीश पर नरेंद्र मोदी के नाम पर ‘नौटंकी’ करने का आरोप लगाते हुए आज दावा किया कि सात जन्म में भी वे भाजपा का साथ नहीं छोड़ सकते।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता मान लिया है और वह उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर देगी पर मोदी इस पद पर आसीन नहीं हो सकेंगे।

पासवान ने कहा कि नीतीश नरेंद्र मोदी का आज विरोध कर रहे हैं पर वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगा के समय उन्होंने राजग सरकार से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में नीतीश ने क्यों नहीं इस्तीफा दिया।

उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी को गुरु और चेला बताते हुए कहा कि आडवाणी को नीतीश राजग का सम्मानित नेता बताते हैं, जबकि आडवाणी की रथयात्रा के कारण देश में दंगा भडका और उसके परिणामस्वरूप देश में बढे सांप्रदायिक उन्माद के कारण बाबरी ढांचा ढहा दिया गया।

पासवान ने दावा किया कि भाजपा का मतलब आरएसएस है और जिस प्रकार से आरएसएस में कोई धर्मनिरपेक्ष नहीं है, उसी प्रकार से भाजपा में भी कोई धर्मनिरपेक्ष नहीं है। उन्होंने बिहार में नीतीश सरकार के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार का बोलबाला होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां अराजकता का माहौल है।

लोजपा की ओर से राजभवन भेजे गए ज्ञापन में बिहार में विधि व्यवस्था के ध्वस्त होने, वित्तीय अराजकता की स्थिति के व्याप्त होने और बढ़ते अपराध और अनुशासनहीनता के मद्देनजर प्रदेश की वर्तमान राजग सरकार को अविलंब बख्रास्त किए जाने की मांग की है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 14, 2013, 22:19

comments powered by Disqus