Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 18:08
पटियाला : उत्तराखंड में हाल में आई बाढ़ का असर 15 हजार फुट की उंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब गुरद्वारा पर भी पड़ा है तथा हो सकता है कि 17वीं सदी के इस सिख तीर्थस्थल को वर्ष के बाकी समय के लिए बंद रखा जाए क्योंकि वहां जाने वाला सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
श्री हेमकंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट (एसएचएसएमटी) के उपाध्यक्ष नरिंदर जीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि हमने गुरद्वारा हेमकुंड साहिब को बंद करने का निर्णय किया है और श्री हेमकुंड साहिब गुरद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के कर्मचारियों को नीचे गुरद्वारा गोविंद धाम आने के लिए कहा है जो कि 10500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा को इस वर्ष फिर से शुरू करना लगभग असंभव होगा।
बिंद्रा ने कहा कि गुरद्वारा को इलेक्ट्रिक वेल्डिंग के जरिये सील करना जारी है। पूरी प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में पूरी होने की संभावना है जो कि खाद्य सामग्री को बरकरार रखने के लिए आवश्यक है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 18:08