Last Updated: Friday, August 16, 2013, 20:57
उत्तराखंड में गत 16 जून को आई भीषण प्राकृतिक आपदा को शुक्रवार को दो माह हो गये, लेकिन जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए अधिकारियों को अब भी संघर्ष करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि आपदा में राज्य के प्रमुख राष्ट्रीय राजमागोर्ं सहित करीब 140 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और 300 से ज्यादा गांवों का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क अब तक कटा हुआ है।