संप्रग सरकार को समर्थन नहीं : नवीन पटनायक

संप्रग सरकार को समर्थन नहीं : नवीन पटनायक

संप्रग सरकार को समर्थन नहीं : नवीन पटनायकभुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने आज इससे साफ इंकार किया कि उनकी पार्टी केंद्र में संप्रग सरकार का समर्थन करेगी। तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के बाद केंद्र सरकार ‘अस्थिरता’ का सामना कर रही है।

पांच दिवसीय यात्रा पर दिल्ली रवाना होने से पहले पटनायक ने संवाददाताओं से कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद केंद्र सरकार अस्थिर और कमजोर हो गई है। संप्रग सरकार को बीजद की ओर से समर्थन देने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।’ यह पूछने पर कि क्या वह जल्द चुनाव को तैयार हैं तो पटनायक ने कहा, ‘बीजद किसी भी चुनाव में लोगों के आशीर्वाद से अच्छा प्रदर्शन करेगी चाहे वह पहले हो या बाद में।’

पटनायक ने मध्यावधि चुनाव की स्थिति में किसी दल के साथ संभावित गठबंधन के बारे में कहा कि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कहा, ‘देखते हैं क्या होता है।’ अगले चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों के प्रदर्शन के बारे में पटनायक ने कहा कि दिन-ब-दिन वे मजबूत हो रही हैं। ओडिशा में कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआई जांच के बारे में पटनायक ने कहा, ‘हम पारदर्शी और स्वच्छ सरकार चलाते हैं। इसलिए हमें कोई दिक्कत नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 18:33

comments powered by Disqus