Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 14:14
गंगटोक : सिक्किम को आधिकारिक तौर पर सरकार ने आपदा प्रभावित राज्य घोषित किया है ताकि बैंकों से रियायती ब्याज दरों पर कर्ज और अन्य सुविधाएं ली जा सकें। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घोषणा से एशियाई विकास बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसी अन्तरराष्ट्रीय एजेंसियों से धन मिलने में सुविधा होगी।
अधिकारियों ने कहा कि राज्य में 18 सितंबर को जो भूकंप आया उससे आधारभूत ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा। इसे दोबारा बनाने के लिए राज्य सरकार ने बैंकों और अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा एजेंसियों का दरवाजा खटखटाया।
भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार सिक्किम की धन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी था। इस आश्य की अधिसूचना 21 नवंबर को जारी की गई।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 19:47