अंतरिक्ष में दिखेगी शिरीष की फिल्म ‘जोकर’!

अंतरिक्ष में दिखेगी शिरीष की फिल्म ‘जोकर’!

अंतरिक्ष में दिखेगी शिरीष की फिल्म ‘जोकर’!मुंबई: कोरियोग्राफर से निर्देशक बनी फराह खान ने कहा है कि वह अपने पति शिरीष कुंदर की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘जोकर’ सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में दिखाना चाहती हैं।

फिल्म निर्माता यूटीवी मोशन पिक्चर्स नेशनल एयरोनॉटिक्स और स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) से सुनीता विलियम्स को यह फिल्म अंतरक्षि में दिखाये जाने की संभावना पर बातचीत कर रहा है।

फराह ने कहा, ‘हम सुनीता विलियम्स को यह फिल्म अंतरिक्ष में ही दिखाने की योजना बना रहे हैं। यूटीवी इसके लिए बातचीत कर रही है। हमारी फिल्म अज्ञात की उड़ान से संबंधित है, इसलिए हम इसे सुनीता को दिखाना चाहते हैं। अभी इस बारे में हमारी बातचीत हो रही है। ’

उन्होंने बताया कि हालांकि निर्माता इस फिल्म को उन्हें अंतरिक्ष में दिखाने के लिए प्रयास रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इसके लिए आपको कम से कम एक साल पहले अनुमति लेनी होगी। इसके लिए कार्य किया जा रहा है। ’ शिरीष कुंदर द्वारा निर्देशित फिल्म जोकर में कल्पना एवं साहस की कहानी है। इसमें अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, श्रेयस तलपडे और मिनिषा लांबा ने प्रमुख भूमिकाएं निभायी हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 13:52

comments powered by Disqus