Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 17:09

मुंबई : चर्चित टीवी कलाकार हितेन तेजवानी बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘इट्स एंटरटेनमेंट’ में नजर आएंगे।
यह फिल्म, पटकथा लेखक जोड़ी साजिद-फरहाद की निर्देशक जोड़ी के रूप में पहली फिल्म होगी। इससे पहले ये दोनों फिल्म ‘बोल बच्चन’, ‘हाउसफुल 2’, ‘रेडी’, ‘गोलमाल रिटर्न्सू’ और ‘गोलमाल 3’ के लिए पटकथा लिख चुके हैं।
हितेन ने कहा, ‘फिल्म में मैं छोटी भूमिका निभा रहा हूं। मैंने यह फिल्म इसलिए की क्योंकि निर्माता रमेश तौरानी से मेरे अच्छे संबंध हैं।’ फिल्म में हितेन मेहमान भूमिका में नजर आएंगे।
अभिनेता ने फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है और फिल्म का हिस्सा बन वे काफी खुश भी हैं।
रमेश तौरानी द्वारा निर्मित फिल्म में अक्षय के साथ फिल्म ‘हिम्मतवाला’ की नायिका तमन्ना भाटिया हैं। फिल्म के अगले साल मार्च में रिलीज होने की संभावना है।
फिलहाल हितेन एकता कपूर के चर्चित धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में मानव देशमुख का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा वे अपराध आधारित धारावाहिक ‘सावधान इंडिया’ की भी मेजबानी कर रहे हैं।
हितेन ‘कुटुंब’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे कई चर्चित धारावाहिकों का भी हिस्सा रह चुके हैं।
छोटे पर्दे पर उनकी लोकप्रियता के बारे में पूछे जाने पर हितेन कहते हैं, ‘मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि लोग मुझे मेरे चरित्रों के नाम से याद रखते हैं। यह दिखाता है कि लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में मैं सफल रहा हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 30, 2013, 17:09