अक्षय कुमार ने 7 साल बाद तोड़ी कसम| Akshay Kumar

अक्षय कुमार ने 7 साल बाद तोड़ी कसम

अक्षय कुमार ने 7 साल बाद तोड़ी कसमनई दिल्ली : बॉलीवुड में खिलाड़ी नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने सात साल के बाद रविवार के दिन शूटिंग की है। अक्षय ने यह शटिंग मिलन लुथरिया की फिल्म ‘वन्स अपान ए टाइम इन मुंबई-2’ के लिए की है।

45 वर्षीय अक्षय ने सात साल पहले फैसला किया था कि वह रविवार के दिन शूटिंग नहीं करेंगे और इस दिन को वह अपने परिवार के साथ बीताएंगे।

पिछली बार अक्षय ने 2006 में प्रियदर्शन की फिल्म ‘भागमभाग’ के लिए रविवार के दिन शूटिंग की थी।

एक सूत्र ने बताया, ‘मिलन की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए शूटिंग में तीन दिन की देरी हुई। इसलिए अक्षय सात अप्रैल (रविवार) को शूटिंग करने के लिए तैयार हो गए।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 19:20

comments powered by Disqus