Last Updated: Friday, October 19, 2012, 13:17

मुम्बई : फिल्म ‘तलाश’ में पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रहे अभिनेता आमिर खान का कहना है कि वह नहीं चाहते कि उनकी इस भूमिका की तुलना अजय देवगन, सलमान खान और अक्षय कुमार द्वारा निभाई गई पुलिस भूमिकाओं से की जाए।
गुरुवार को ‘तलाश’ का संगीत जारी करने के मौके पर आमिर ने कहा, मैं किसी के साथ स्पर्धा नहीं करना चाहता। अजय, सलमान और अक्षय ने पुलिस की भूमिकाएं की हैं लेकिन इस फिल्म में मेरी भूमिका थोड़ी अलग है।
‘3 इडियट्स’ और ‘तारे जमीं पर’ जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके अभिनेता का कहना है कि वह नहीं चाहते कि इस फिल्म को लेकर उन पर किसी तरह का दबाव पड़े।
आमिर ने कहा, फिल्म में काम करते वक्त हमेशा दबाव होता है। यह अच्छा है कि लोग मुझसे बेहतर की उम्मीद करते हैं लेकिन इससे बड़ा डर भी लगता है। मैं कोशिश करता हूं कि दर्शकों के दबाव का असर मेरे काम पर न पड़े।
रीमा कागती के निर्देशन में बनी इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में करीना कपूर और रानी मुखर्जी भी हैं।
आमिर इसके पहले भी फिल्म ‘सरफरोश’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ‘तलाश’ में जिस पुलिस अधिकारी की भूमिका वह निभा रहे हैं, उस भूमिका के लिए उन्हें ज्यादा शोध करने की जरूरत नहीं पड़ी। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 13:17