Last Updated: Monday, April 8, 2013, 17:44

नई दिल्ली : एक प्रसिद्ध कॉफी कंपनी के विज्ञापन के लिए शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा को हटाकर अभिनेता इमरान खान और अनुष्का शर्मा को लिया गया है। फिल्म `मटरू की बिजली का मन्डोला` में मुख्य भूमिका निभाने वाले इमरान का मानना है कि उन्होंने अनुष्का के साथ मिलकर शूटिंग का खूब आनंद लिया।
अनुष्का ने एक बयान में कहा कि एक कप अच्छी कॉफी मुझे दिन भर फुर्तीला और जोशीला बनाए रखती है। मैं इसे ठंडे और गर्म दोनों तरह से पंसद करती हूं। जब उक्त कंपनी ने मेरे समक्ष इस विज्ञापन का प्रस्ताव रखा, मैं बहुत खुश थी। मुझे एक बार फिर इमरान के साथ काम करने का मौका मिला है। मेरे लिए यह एक बेहतर संयोग है। इमरान ने कहा कि अनुष्का हमेशा ही जोशीली रहती है और मैं उसके साथ काम करने से बहुत खुश हूं। आज तक मैंने अपने दोस्तों को कॉफी के लिए आमंत्रित किया था, जहां हम सब बातचीत करते थे। अब, मेरे पास अपने दोस्तों को बुलाने के लिए मेरे पास पहले से और ज्यादा कारण हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 17:44