अब नहीं चलता सुपरस्टार्स का जादू: अक्षय कुमार-Superstars no longer rule Box Office: Akshay Kumar

अब नहीं चलता सुपरस्टार्स का जादू: अक्षय कुमार

अब नहीं चलता सुपरस्टार्स का जादू: अक्षय कुमारमुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को लगता है कि बड़े सितारों की लोकप्रियता के सहारे फिल्में चलने का दौर अब खत्म हो चुका है और अब बॉक्स ऑफिस पर वे ही फिल्में चल रही हैं, जिनकी विषयवस्तु बढ़िया है।

एक साक्षात्कार में अक्षय ने कहा कि ऐसा नहीं है कि फिल्म से किसी बड़े सितारे का नाम जुड़ा है तो वह हिट हो ही जाएगी। सिर्फ अच्छी फिल्में ही अच्छा प्रदर्शन करती हैं। अगर फिल्म की कहानी और विषय-वस्तु बढ़िया है तो फिल्म चलती है। कई बार बड़े सितारों की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलतीं। अब वह समय गया जब बड़े सितारों की फिल्में हर बार बॉक्स ऑफिस पर सफल हो जाया करती थीं।’ अक्षय एंथनी डीसूजा की ‘बॉस’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘पोक्किरी राजा’ का रीमेक है।

अक्षय ने कहा कि जब मैंने यह फिल्म देखी तो मुझे यह बहुत पसंद आई। फिल्म में मनोरंजन, हास्य और मार-धाड़ वाले 12 सीक्वेंस हैं। यह दो भाईयों और एक पिता की कहानी है। यही वजह है कि मैंने यह फिल्म की। मेरा संबंध मेरे पिता के साथ बेहद अच्छा था इसीलिए मैंने ‘वक्त’, ‘एक रिश्ता’, ‘जानवर’ जैसी फिल्में बनाईं। इस लिहाज से यह मेरी चौथी फिल्म है।

अपने बेटे आरव के साथ संबंध के बारे में अक्षय ने कहा कि हमारे बीच बहुत अच्छा संबंध है। उसे मेरी सारी फिल्में पसंद हैं। एक बेटा अपने पिता की सारी फिल्में पसंद करता है। उसके लिए उसके पिता सुपरमैन होते हैं। उसे एक्शन फिल्में पसंद हैं। अक्षय ने बताया कि ‘बॉस’ में कई बेहद मुश्किल एक्शन सीक्वेंस और स्टंट हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 13:29

comments powered by Disqus