आमिर खान-अनुष्का शर्मा के बीच होगा सबसे लंबे समय तक चुंबन?--Aamir Khan-Anushka Sharma’s ‘Peekay’ kiss to be the longest?

आमिर खान-अनुष्का शर्मा के बीच होगा सबसे लंबे समय तक चुंबन?

आमिर खान-अनुष्का शर्मा के बीच होगा सबसे लंबे समय तक चुंबन?ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: विशाल भारद्वाज की फिल्म मटरू की बिजली का मनडोला में इमरान खान के साथ लिप लॉक चुंबन के बाद अनुष्का शर्मा अपने को-स्टार के अंकल आमिर खान के साथ लिप लॉक चुंबन करेंगी।

यह चुंबन द्श्य राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘Peekay’ में फिल्माया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह लिप लॉक आमिर खान के करियर का सबसे लंबा चुंबन सीन होगा।

सुपरस्टार आमिर ने अब तक सभी प्रमुख अभिनेत्रियों के साथ किस्सिंग सीन किया है और अब ‘Peekay’ के जरिए उनके लिस्ट में अनुष्का शर्मा के रूप में एक और अभिनेत्री का नाम जुड़ जाएगा।

First Published: Saturday, March 2, 2013, 12:30

comments powered by Disqus