Last Updated: Monday, February 25, 2013, 12:18
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड की बिंदास बेब बिपाशा बसु जॉन अब्राहम से ब्रेक-अप के बाद प्यार पर कुछ अलग ही नजरिया रखती है। बिपाशा ने एक मैगजीन के साथ बातचीत में कहा है कि प्यार की जहां तक बात है तो वह तो मेरी जिंदगी में अभी तक किसी से हुआ ही नहीं।
बिपाशा बसु ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा कि प्यार को आप तोड़-मरोड़ नहीं सकते। यह कभी भी,कहीं भी किसी के साथ हो सकती है। मैं इस मामले में व्यावहारिक हूं। अब मैं तीस साल की तो रहीं नहीं और ना हीं मैं अब टीनएजर हूं। लेकिन प्यार की जहां तक बात है तो वह किसी से अबतक हुआ नहीं है। कुछ ही मर्द होते हैं जो अच्छे होते हैं। आपके जीवन में कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जिनसे आप जुड़ते है। लेकिन जब किसी के साथ पूरी जिंदगी बिताने की बात होती है तो यह उतना आसान नहीं होता है।
बिपाशा की बेबाकी जगजाहिर है। इससे पहले एक कार्यक्रम में उन्होंने यहां कह कह दिया था कि आप किस जॉन अब्राहम की बात कर रहे हैं मैं तो ऐसे किसी नाम के आदमी को जानती भी नहीं।
First Published: Monday, February 25, 2013, 11:57