कुछ सालों से मैं तन्हा हो गया हूं: रणबीर

कुछ सालों से मैं तन्हा हो गया हूं: रणबीर

कुछ सालों से मैं तन्हा हो गया हूं: रणबीर  मुम्बई: अभिनेता रणबीर कपूर अकेले यात्रा करने के शौकीन हैं और उनका कहना है कि अपने इसी शौक की वजह से वह तन्हा हो गए हैं। 30 वर्षीय रणबीर ने रविवार को `मेक माय ट्रिप` द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुझे अकेले यात्रा करना पसंद है और इसीलिए कुछ सालों से मैं तन्हा हो गया हूं। मुझे किसी हमसफर की जरूरत महसूस नहीं होती। मुझे खाने के वक्त भी किसी के साथ की जरूरत नहीं होती।

इस दौरान दोस्तों के साथ अपनी पहली यात्रा को याद करते हुए रणबीर ने कहा कि मैं अपने दोस्तों के साथ पहली यात्रा पर गोवा गया था और तब मैंने दसवीं की पढ़ाई पूरी की थी। वह बहुत अच्छा अनुभव था क्योंकि मैं पहली बार अपने माता-पिता के बगैर सफर कर रहा था। उस यात्रा के बाद मेरा जीवन ही बदल गया।

इस मौके पर `मेक माय ट्रिप` को रणबीर की अगली फिल्म `ये जवानी है दीवानी` का यात्रा साझीदार घोषित किया गया। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसमें रणबीर की नायिका दीपिका पादुकोण हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 13:16

comments powered by Disqus